पटना: मॉनसून सत्र के सांतवे दिन प्रश्नोतर काल में कब्रिस्तान की घेराबंदी के सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने जवाब दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सर्वे कराया है,जिसमें 8064 कब्रिस्तान की घेराबंदी का फैसला लिया गया है. वहीं मंदिरों की घेराबंदी के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा हमने मंदिर की घेराबंदी का भी फैसला लिया है.
अब बिहार में कब्रिस्तान के बाद मंदिरों की भी होगी घेराबंदी- नीतीश कुमार - Tejaswi Yadav
सीएम ने कहा यह 2006 की सूची है. अगर लिस्ट में कोई नाम छूट गया है तो विपक्ष के सुझाव आमंत्रित है.
विपक्ष के सुझाव आमंत्रित-सीएम
हालांकि सीएम के जवाब का विपक्षी दलों ने विरोध किया. विपक्षी सदस्य ने कहा यह सूची गलत है. तब सीएम ने कहा यह 2006 की सूची है. अगर लिस्ट में कोई नाम छूट गया है तो विपक्ष के सुझाव आमंत्रित है. सीएम ने कहा कि तय काम का 75 प्रतिशत हिस्सा पूरा हो चुका है बाकी बचे हुए काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए है.
कब्रिस्तान की घेराबंदी के लिए बजट में प्रावधान
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे बिहार में कब्रिस्तान की घेराबंदी के लिए सर्वे कराया गया जहां विवाद हो सकता है. उसे डीएम और एसपी को पूरा करवाने के निर्देश भी दिए गए है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कब्रिस्तान की घेराबंदी के लिए बजट में प्रावधान किया है.