पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने राज्य के 3 हजार शिक्षण संस्थानों में ओएफएसएस पोर्टल के जरिए इंटर में ऑनलाइन नामांकन कराया है. इसके तहत 12 लाख 80 हजार 68 सौ ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक किए गए हैं. पहले 27 अप्रैल से 11 मई तक तिथि जारी की गई थी जिसे तीन बार संशोधित कर 27 अप्रैल से 30 मई तक बढ़ा दिया गया हैं.
देश का पहला बोर्ड बना BSEB, OFSS के जरिए हो रहा ऑनलाइन एडमिशन - Inter
इंटर के ऑनलाइन नामांकन कि मेधा सूची एक हफ्ते में प्रकाशित की जाएगी. यह मेरिट लिस्ट 3 लिस्ट में जारी की जाएगी. नाम छूटने पर छात्रों को स्पॉट एडमिशन के जरिए भी फायदा मिल सकता है.
3 लिस्ट में जारी की जाएगी मेधा सूची
मेधा सूची तैयार की जा रही है. मई के अंतिम सप्ताह तक मेघा सूची प्रकाशित की जाएगी. सूची 3 लिस्ट में जारी की जाएगी. तीनों सूची में अगर किसी कारण किसी छात्र का नाम छूट जाता है तो ऐसे में उसे स्पॉट एडमिशन के जरिए लाभ मिल सकता है.
OFSS पोर्टल के जरिए हो रहा ऑनलाइन एडमिशन
बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटर में नामांकन के लिए ओएफएसएस पोर्टल के जरिए ऑनलाइन एडमिशन लिया जा रहा है. देश में ऐसा करने वाला बिहार बोर्ड पहला बोर्ड है, जो छात्रों को लाभ दे रहा है.