बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: BSEB ने जारी किया इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट - Compartmental Result

बिहार बोर्ड ने इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि बेहद कम समय में बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर नई उपलब्धि हासिल की है.

आनंद किशोर,बोर्ड अध्यक्ष

By

Published : May 28, 2019, 1:25 PM IST

पटना: बिहार बोर्ड ने इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया.राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने रिजल्ट की घोषणा की. अपर मुख्य सचिव आरके महाजन और बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे. इस दौरान बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि पहली बार कम समय में परिणाम की घोषणा की गई है. बीएसईबी की यह बड़ी उपलब्धी है. रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट www.bsebinteredu.in पर देखे जा सकते है.

दस दिनों तक चली परीक्षा
बिहार बोर्ड ने बीते 1 मई 2019 को इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का आयोजन किया था. 10 मई तक दोनों पालियों में परीक्षा पूरी हुई. परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कुल 92,120 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था. जिसमें 86138 विद्यार्थी और विशेष परीक्षा के लिए कुल 5983 विद्यार्थी ने परीक्षा फॉर्म भरा था.पूरे राज्य में 85 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

समिति की वेबसाइट पर देखा जा सकता है रिजल्ट
राजधानी पटना में 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. कुल 11,839 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था. इन सभी परिक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया गया. कम समय में रिजल्ट जारी करना बोर्ड की अपनी उपलब्धि है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details