बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बच्चों की मौत पर विपक्ष का निशाना, BJP बोली- स्थिती नियंत्रण में आने पर CM भी जाएंगे मुजफ्फरपुर - सीएम नीतीश कुमार

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि बिहार में अभी दुखों की पहाड़ टूट पड़ा है और विपक्ष है कि केवल राजनीति करने में जुटी है. विपक्ष को चाहिए कि वो मरीजों के परिजन से मिलकर उनका हौसला बढ़ाए.

प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता प्रे

By

Published : Jun 17, 2019, 8:59 PM IST

पटना:बिहार में एक तरफ चमकी बुखार तो दूसरी तरफ लू से लोग परेशान हैं. सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद लोगों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इधर विपक्ष भी सरकार के प्रयासों को नाकाम बताते हुए लगातार हमला बोल रहा है.

सरकार पर साधा निशाना
बिहार में हो रही मौतों पर विपक्ष ने निशाना साधते हुए कहा कि सरकार इसे रोकने में नाकाम साबित हो रही है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि हर साल ये बीमारी आती है, बावजूद इसके सरकार इसे रोक पाने में विफल साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि इसके निदान के लिए एक बड़ा रिसर्च सेंटर बनाने की जरूरत है, लेकिन सरकार की तरफ से ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाया गया.

नेताओं के बयान

विपक्ष केवल राजनीति करना जानती है
इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि बिहार में अभी दुखों की पहाड़ टूट पड़ा है और विपक्ष है कि केवल राजनीति करने में जुटी है. विपक्ष को चाहिए कि वो मरीजों के परिजन से मिलकर उनका हौसला बढ़ाए, लेकिन ये नहीं कर के निगेटिव बातें ही कर रहा है.

CM के दौरे पर बोली BJP
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि हमारी सरकार लगातार सभी स्थिती पर नजर बनाई हुई है. स्वास्थ्य मंत्री से मंगल पांडे से लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन अस्पतालों का दौरा कर चुके हैं. वहीं, उन्होंने सीएम के दौरे के सवाल पर कहा कि जब पूरा स्वास्थ्य महकमा इसमें लगा हुआ है, तो सीएम के दौरे की बहुत आवश्यकता नहीं है. जब स्थिती नियंत्रित हो जाएगी तो सीएम भी अस्पतालों का जायजा लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details