पटना: राजधानी की पुलिस वसूली में लगी है. विधान परिषद में गुरुवार को यह मुद्दा जोर-शोर से उठा. राजधानी में लगने वाले जाम पर हो रही चर्चा के बीच बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा कि पटना पुलिस वसूली में लगी है इसीलिए जाम लग रहा है.
'वसूली में लगी रहती है पटना पुलिस, इसीलिए लग रहा जाम' - BJP leader
राजधानी में रोज लगने वाले सड़क जाम को लेकर हो रही चर्चा के बीच बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा कि पटना पुलिस वसूली में लगी है यही कारण है कि पटना में रोज लंबा जाम लग रहा है.
राजधानी की पुलिस पर आरोप
राजधानी में रोज लगने वाले सड़क जाम को लेकर गुरुवार को सदन में चर्चा की गई. चर्चा के दौरान बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा कि दरअसल पटना पुलिस को जिस काम के लिए लगाया गया है उस काम को छोड़कर वह वसूली में लगी है और यही कारण है कि पटना में रोज लंबा जाम लग रहा है.
जांच की मांग
पटना में चाहे बाईपास का इलाका हो या मुख्य शहर हर जगह रोज लगने वाले जाम से लोग परेशान हैं. बीजेपी नेता ने आरोप लगाया है कि यह सब सिर्फ इसलिए हो रहा है, क्योंकि पटना पुलिस वसूली में लगी है. उन्होंने इसकी जांच की मांग की है.