पटनाः सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के 3.7 लाख नियोजित शिक्षकों के खिलाफ फैसला सुनाते हुए पटना हाईकोर्ट के आदेश को निरस्त कर दिया है. इसके बाद शनिवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने राजधानी में बैठक का आयोजन कर आगे की रणनीति बनाते हुए पुनर्विचार याचिका पर मंथन किया. इस दौरान संघ ने चुनाव बाद बिहार सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.
आयोजित बैठक में फैसला लिया गया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर 30 दिनों के अंदर पुनर्विचार याचिका दायर की जाएगी. शिक्षक संघ ने कहा कि 10 मई को सर्वोच्च न्यायालय के फैसले ने बिहार सरकार को मनमानी करने, शिक्षकों का शोषण, उत्पीड़न, अपमान, बदस्तूर जारी रखने और करोड़ों छात्र छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की पूरी छूट दे दी है.
करेंगे आंदोलन...
शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के साथ बिहार सरकार ने गलत किया है. इसके लिए हम सरकार का विरोध करेंगे. आगे प्रदर्शन उग्र होगा. सरकार को इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा. सरकार को हमारे साथ खड़ा होना चाहिए हमारे हित की बात सोचनी चाहिए थी.