बिहार

bihar

ETV Bharat / state

धोनी के ग्लब्स पर ICC ने उठाए सवाल, तो बचाव में आई BCCI - Dhoni wear gloves with the army badge

आईसीसी ने धोनी के ग्लब्स पर सवाल उठाए. धोनी के ग्लब्स पर बना था बलिदान बैज. इस बैज का इस्तेमाल पैरा कमांडो करते हैं. आईसीसी ने बीसीसीआई से कहा कि इस बैज को हटाया जाए.

महेंद्र सिंह धोनी

By

Published : Jun 7, 2019, 7:29 PM IST

पटना:प्रशासकों की समिति (सीओए) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से अपील करते हुए कहा कि वे विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों पर बने सेना के चिह्न् को मंजूरी दे.
इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी विश्व कप में भारत के पहले मैच में धोनी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विकेटकीपिंग दस्तानों पर भारतीय पैरा स्पेशल फोर्स के चिह्न् का इस्तेमाल करते देखा गया था. इसके बाद, आईसीसी ने बीसीसीआई से कहा था कि वह धोनी के दस्तानों पर से यह चिह्न् हटवाए.

धोनी को चिह्न् वाले दस्ताने पहनने की आज्ञा दी जाए: COA
मुंबई में शुक्रवार को सीओए की बैठक में एक सदस्य ने कहा कि मंजूरी की मांग की गई है, ताकि धोनी अपने दस्तानों को पहन सकें. सदस्य ने कहा, "हां, हमें धोनी के चिह्न् को लेकर जारी विवाद के बारे में पता है, लेकिन इससे किसी प्रकार की राजनीतिक या धार्मिक संवेदनाएं नहीं जुड़ी हुई हैं. हमने आईसीसी से मांग की है कि धोनी को चिह्न् वाले दस्ताने पहनने की अनुमति दी जाए."

धोनी के ग्लब्स पर बना बलिदान बैज
...तो बोर्ड के अपील पर विचार किया जा सकता हैआईसीसी के एक अधिकारी ने कहा कि परिषद को अगर बीसीसीआई यह समझाने में सफल हो पाता है कि 'बलिदान ब्रिगेड के चिह्न्' से किसी प्रकार की राजनीतिक या धार्मिक संवेदनाएं नहीं जुड़ी हुई हैं तो बोर्ड के अपील पर विचार किया जा सकता है.आईसीसी के महाप्रबंधक, रणनीति समन्वय, क्लेयर फरलोंग ने आईएएनएस से कहा था, "हमने बीसीसीआई से इस चिह्न् को हटवाने की अपील की है." धोनी के दस्तानों पर 'बलिदान ब्रिगेड' का चिह्न् है. सिर्फ पैरामिलिट्री कमांडो को ही यह चिह्न् धारण करने का अधिकार है.

सोशल मीडिया पर धोनी की तारीफ
धोनी को 2011 में पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद उपाधि मिली थी. धोनी ने 2015 में पैरा ब्रिगेड की ट्रेनिंग भी ली है. सोशल मीडिया पर धोनी की काफी तारीफ हो रही है, लेकिन आईसीसी की सोच और नियम अलग हैं.

क्या कहता है ICC का नियम ?
आईसीसी के नियम के मुताबिक, "आईसीसी के कपड़ों या अन्य चीजों पर अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान राजनीति, धर्म या नस्लभेदी जैसी चीजों का संदेश नहीं होना चाहिए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details