पटना: आईसीसी की वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर मौजूद भारतीय टीम अब तक दो बार विश्वकप का खिताब जीत चुकी है. पहली बार 1983 में कपिल देव की अगुवाई में इंग्लैंड में विश्व कप ट्रॉफी हासिल की थी.
वहीं, दूसरी बार ये मौका 2011 में मिला. जब अपनी ही सरज़मीं पर महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारत ने विश्वकप चैंपियन बनी थी.आपको बता दें कि विश्वकप 2019 राउंड रॉबिन तरीके से खेला जाने वाला है. इसका मतलब ये है कि इस बार एक टीम बाकी के सभी टीमों से मैच खेलेगी. राउंड रॉबिन के खत्म होने के बाद 4 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी.