बक्सर:बिहार के बक्सर जिले में बाइक सवार अपराधियों (Bike Rider Criminals) का तांडव जारी है. ताजा मामला जिले के सिकरौल नहर मार्ग स्थित 11 नंबर लख के पास का है. यहां बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead) कर दी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में मृतक युवक को सदर अस्पताल (Sadar Hospital In Buxar) में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. पुलिस ने संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया है.
यह भी पढ़ें -पटना में अपराधियों ने घेरकर दो कार सवारों को गोलियों से भून डाला
मृतक किसान का एक एकलौता पुत्र था. जिसकी पहचान कोरान सरैया थाना क्षेत्र के बैरिया गांव निवासी 25 वर्षीय दुर्गेश सिंह के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दुर्गेश सिंह को किसी ने बक्सर फोन करके बुलाया था. जब वह बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचा तो बाइक सवार अपराधियों ने सर में नजदीक से गोली मार दी. हालांकि उस दौरान मृतक के बाइक पर उसके दो अन्य दोस्त भी सवार थे, जिनको संदेह के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुराने सदर अस्पताल भेजा.
प्रत्यक्षदर्शी मृतक के दोनों दोस्तों की माने तो, किसी ने पैसा देने के लिए फोन पर बातकर बुलाया था. उसके बाद रास्ते में ही उसको अपराधियों ने गोली मार दी. जिसके बाद हमलोगों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतक के पड़ोसियों ने बताया कि, दुर्गेश की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, उसके बाद भी उसकी हत्या क्यो कर दी गई समझ से परे है.