बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: प्रेम प्रसंग में हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका, 2 महीने बाद पुलिस ने सुलझायी गुत्थी

29 अगस्त 2020 को जासो रेलवे लाइन के किनारे एक शव मिला था, वह अंकित कुमार नामक युवक का शव था.

बक्सर
बक्सर

By

Published : Oct 8, 2020, 11:01 PM IST

बक्सर: जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जासो रेलवे लाइन ट्रैक से तकरीबन 2 माह पहले मिले युवक के शव मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवक मूल रूप से रोहतास के कुदरा निवासी जयप्रकाश राम का पुत्र अंकित कुमार बताया गया. जो बक्सर के सिविल लाइन में अपने मामा सुखविलाश राम के घर रहकर पढ़ाई करता था. 29 अगस्त को रेलवे लाइन के किनारे उसका शव बक्सर पुलिस ने बरामद किया था.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अंकित जिस लड़की से प्रेम करता था, उस लड़की के पूर्व प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अंकित की हत्या कर दी. बाद में शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. इस घटना में इस्तेमाल की गई पल्सर मोटर साइकिल और मोबाइल के साथ दोनों अपराधी सुनील कुमार उर्फ गंगू और पवन कुमार उर्फ कल्लू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस कप्तान ने दी जानकारी
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह ने बताया कि बीते 29 अगस्त को अंकित कुमार की हत्या कर अपराधियों ने साक्ष्य छुपाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था. जिसके बाद इस मामले के उद्भेदन के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया था. जब तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि प्रेम प्रसंग में ही युवक की हत्या हुई है.

एक्शन में दिख रहे नए एसपी नीरज कुमार
गौरतलब है कि नए पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह इन दिनों एक्शन में दिखाई दे रहे हैं. यही कारण है कि कहीं से भी किसी तरह की सूचना मिलने के बाद वे घटनास्थल पर वह खुद ही उपस्थित हो रहे हैं. जिससे बक्सर पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. यही कारण है कि पिछले 15 दिनों के अंदर 3 दर्जन से अधिक अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details