बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar News: युवक ने किया सुसाइड, जिले में एक सप्ताह के भीतर आत्महत्या की दूसरी घटना - युवक ने की आत्महत्या

बक्सर में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना जिले के राजपुर थाना क्षेत्र की है. एक सप्ताह के भीतर जिले में आत्महत्या की ये दूसरी घटना है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

बक्सर में युवक ने की आत्महत्या
बक्सर में युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Apr 5, 2023, 7:33 PM IST

बक्सर:बिहार के बक्सर जिले केराजपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने आत्महत्या कर ली (Youth Committed Suicide In Buxar). घटना की सूचना जैसे ही युवक के परिजनों को मिली, घर में कोहराम मच गया. आनन-फानन में मामले की सूचना स्थानीय थाना को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. पिछले एक सप्ताह के अंदर जिले में आत्महत्या की ये दूसरी घटना है.

ये भी पढ़ें- Banka News: प्रेम प्रसंग में पंच के बेटे ने की आत्महत्या, कॉल डिटेल खंगाल रही है पुलिस

युवक ने की आत्महत्या: घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय निवासी स्वर्गीय ललन त्रिपाठी के पुत्र अमित त्रिपाठी (20 वर्षीय) मंगलवार की देर रात खाना-पीना खाकर सोने चला गया. सुबह में देर तक जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो घरवालों ने आवाज लगाई. लेकिन कोई प्रतिक्रिया अंदर से नहीं आई. बाद में आसपास के लोगों की मौजूदगी में घर का दरवाजा तोड़ा गया तो युवक अंदर आत्महत्या कर चुका था.

"मृतक की अभी शादी नहीं हुई थी. तीन भाइयों में वह दूसरा था. युवक ने यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया, इसकी जानकारी नहीं मिली है और ना ही मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. घरवालों से भी पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी कुछ जानकारियां मिलेगी."- युसूफ अंसारी, राजपुर थानाध्यक्ष

एक सप्ताह के भीतर दूसरी घटना: गौरतलब है कि बक्सर जिले में एक हप्ते के अंदर आत्महत्या की यह दूसरी घटना है. रविवार को धनसोई थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार का रहने वाले एक युवक ने भी आत्महत्या कर ली थी. तब आत्महत्या का कारण खराब आर्थिक स्थिति बताई गई थी. लेकिन आज फिर से जिले में हुई आत्महत्या की इस घटना ने कई प्रश्न खड़ा कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details