बक्सर:जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका का शव फंदे से लटकता पाया गया. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या (Woman Murdered for Dowry in Buxar) का आरोप लगाते हुए 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी सास को गिरफ्तार कर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- भागलपुर ब्लास्ट का LIVE VIDEO : एक धमाका और ऐसे खत्म हो गई 14 लोगों की जिंदगी
जानकारी के अनुसार जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर के रहने वाले दीपक गुप्ता अपनी बहन सोनी की शादी 3 महीने पहले सिकरौल थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव के रहने वाले निर्मल साह के पुत्र धीरज कुमार साह से हुई थी. शादी के एक सप्ताह बाद से ससुराल वाले दहेज के लिए सोनी को प्रताड़ित कर रहे थे. नवविवाहिता ने प्रताड़ित किये जाने की जानकारी मायके वालों को दी. इसके बाद मायके वालों ने ससुराल वालों से बात की तो उन्होंने कहा कि आगे से सब कुछ ठीक हो जाएगा.