बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, रो-रोकर मासूम बोली- मम्मी को पापा ने मार दिया - ईटीवी न्यूज

बक्सर में एक महिला की अस्वाभाविक मौत (Unnatural Death of Woman) हो गयी है. प्राथमिक जांच के आधार पर जहरीला पदार्थ खाने से महिला की मौत होने की बात कही जा रही है. हालांकि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा. मृतका की मासूम बेटी ने कहा है कि उसके पिता उसकी मां के साथ हमेशा मारपीट करते थे. मायके वालों ने सास, ससुर, जेठ और पति के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करा दी है.

raw
raw

By

Published : Jan 2, 2022, 8:19 PM IST

बक्सर: एक तरफ जहां कल नववर्ष के आगमन पर पूरी दुनिया में जश्न में डूबी हुई थी, वहीं बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Mufassil police station Buxar) अंतर्गत रामपुर गांव में मंजू की मौत की तैयारी चल रही थी. मौत की असली वजह हत्या है या फिर आत्महत्या, यह साफ होना तो अभी बाकी है लेकिन मंजू की सात वर्षीय बेटी शिवानी की मानें तो उसकी मां को उसके पिता प्रायः मारते-पीटते थे. 1 जनवरी को भी पीटा था. 2 जनवरी की सुबह मंजू मृत पाई गई.

ये भी पढ़ें:'किसानों की बेहाली के जिम्मेवार हैं बीजेपी के नेता, अच्छे दिन का दिखाया सपना'

यह खबर पूरे गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई. जिसने भी इस खबर को सुना हतप्रभ रह गया. हंसी-खुशी से बात करने वाली मंजू अब नहीं रही. मायके वालों को सूचना दी गई. मामला चूंकि राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव का था, लिहाजा राजपुर थाने को जानकारी दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मायके वालों ने सास, ससुर, जेठ और पति के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करा दी है.

देखें वीडियो

आपको बतातें चले कि ग्राम रेडवार, जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली मंजू की शादी करीब नौ साल पहले जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव में प्रभात चौधरी उर्फ छोटक चौधरी के साथ हुई थी. परिजन की मानें तो पति प्रभात हमेशा उसके साथ मारपीट करता था. खुद दूसरी शादी करने की बात करता था. इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई थी. अभी हाल में भी कुछ दिनों पूर्व मायके से मंजू को उसका पति लेकर आया था. तब उसे कहां पता थी कि ऐसी भयावह घटना घटने वाली है.

मृतका की एक सात साल की बेटी शिवनी कुमारी और चार वर्ष का पुत्र प्रीतम है. मिल रही जानकारी के मुताबिक मंजू की मौत विषपान की वजह से हुई है. अब जांच का विषय है कि उसने जहर खुद खाया या किसी ने खिला दिया.

ये भी पढ़ें: बिहार की बदहाल शिक्षा व्यवस्था: कागजी दावों की धरातल पर बदहाल तस्वीर, जिम्मेदार कौन?

खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details