बक्सर: जिले के नगर थाना क्षेत्र के अमला टोली मोहल्ले से लव, शादी, बच्चा और फिर धोखा (Love marriage And Dhokha in buxar) का अजीबो गरीब मामला सामने आया. एक विवाहिता अपने तीन साल के बच्चे के साथ ससुराल की चौखट पर धरने पर बैठ गई. ससुराल वाले घर से फरार हैं. इधर, धरना पर बैठी महिला ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए आत्मदाह करने की धमकी दे दी.
इसे भी पढ़ें-दुल्हन की विदाई कराने आया युवक उसका आशिक निकला... कह रहा था 'जल्दी कीजिए, मुहूर्त निकल रहा'
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस महिला को काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया लेकिन महिला मानने को तैयार नहीं हुई. यह ड्रामा (Wife drama to live with husband In Buxar) दिनभर चलता रहा. इधर, ससुराल वाले ना तो खुद घर आए और ना ही महिला को घर में प्रवेश की अनुमति दी. महिला जिद पर अड़ी थी घर पर उसका भी अधिकार है, लिहाजा वो अपने घर जाएगी. महिला ने पुलिसकर्मियों पर भी सांठ-गांठ के आरोप लगाए.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया प्रेमी, पकड़े जाने पर कुछ ऐसा हुआ हाल
इसकी सूचना जब सदर एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा को हुई तो वे भी मौके पर पहुंचे और महिला को न्याय दिलाने का भरोसा दिया. इसके बाद महिला वहां से हटने और फिलहाल किराए के मकान में रहने को राजी हुई है. थानाध्यक्ष नीतू प्रिया ने बताया कि महिला के पति व ससुराल के परिजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. परिजन महिला को घर में रखने को तैयार नहीं हैं. अब ऐसी स्थिति में न्यायालय से आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए वारंट निर्गत करने का अनुरोध किया जाएगा. उसके बाद भी पति तथा ससुराल वालों ने बात नहीं मानी तो न्यायालय के आदेशानुसार कुर्की-जब्ती का आदेश प्राप्त कर घर की संपत्ति कुर्क की जाएगी.
दरअसल, ठठेरी बाजार मोहल्ला निवासी प्रहलाद वर्मा की पुत्री शीतल वर्मा को साल 2007 में अमला टोली निवासी दिवाकर वर्मा के पुत्र विशाल वर्मा के साथ प्यार हुआ था. बात शादी तक पहुंची लेकिन विशाल के परिवार इस रिश्ते को मंजूर नहीं कर रहे थे. इस बीच शीतल के पिता ने उसकी शादी वर्ष 2011 में दिल्ली निवासी चंदन वर्मा के साथ कर दी. शादी के बाद भी प्रेमी विशाल वर्मा उसे तंग करता रहा. जब शीतल नहीं मानी तो उसके साथ बिताए पल की निजी तस्वीरें उसके पति चंदन को भेज दिया. और फिर दोनों का तलाक हो गया.