बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: अब दे डाली खुली चुनौती- 'उपेन्द्र कुशवाहा कोई गाजर मूली नहीं है जिसे उखाड़ फेकेंगे' - bihar politics

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए उनकी ही पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha in Buxar ) एक नई मुसीबत बन गये हैं. वो ना तो पार्टी छोड़कर जा रहे हैं ना ही पार्टी के खिलाफ बयानबाजी बंद कर रहे हैं. बक्सर में एक बार फिर उन्होंने महागठबंधन सरकार पर ही सवाल खड़ा कर दिया. पढ़िये पूरी खबर विस्तार से.

जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा.
जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा.

By

Published : Jan 30, 2023, 5:39 PM IST

जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा.

बक्सर: बिहार में चल रही महागठबंधन की सरकार पर उपेंद्र कुशवाहा ने उठाया सवाल है. उन्होंने कहा कि राजद से गठबंधन कर जदयू ने सबसे बड़ी भूल की है. समय रहते कोई निर्णय नहीं लिया तो पार्टी के अस्तित्व पर ही खतरा मंडराने लगेगा. उन्होंने डील (Deal between RJD and JDU) के सवाल पर फिर नीतीश को निशाने पर लिया. एक बार फिर पूछा कि जदयू को खुलासा करना चाहिए कि आखिर राजद से क्या डील हुई है. इसी क्रम में उन्होंने जदयू नेताओ को चुनौती देते हुए कहा कि, 'उपेन्द्र कुशवाहा कोई गाजर मूली नहीं है जिसे उखाड़ फेकेंगे'.

इसे भी पढ़ेंःUpendra Kushwaha Vs Nitish: ऐसे कैसे चले जाएं अपना हिस्सा छोड़कर..?, CM नीतीश को कुशवाहा का करारा जवाब


बक्सर में उपेंद्र कुशवाहाः बक्सर-जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे थे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राजद और जदयू पर एक साथ प्रहार किया. उन्होंने कहा कि, राजद के साथ गठबंधन करना जदयू की सबसे बड़ी भूल थी. जिसके कारण पार्टी लगातार कमजोर हो रही है. राजद के नेता लगातार जदयू से डील होने की बात कह रहे हैं. उसके बाद भी पार्टी के नेता इस बात पर खुलासा नहीं कर रहे हैं कि आखिर राजद जदयू के बीच किस बात को लेकर डील हुई है. यह बिहार की जनता को बताना चाहिए.

उपेंद्र कुशवाहा.
उपेन्द्र कुशवाहा गाजर मूली नहींः वहीं उनसे जब पूछा गया कि आपके सामने आगे कुआं पीछे खाई वाली स्थिति है. जदयू के नेता आपको पार्टी से निकालने की धमकी दे रहे हैं. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा कोई गाजर मूली नहीं है, जिसे जदयू से उखाड़ फेकेंगे. बता दें कि पहले भी उपेंद्र कुशवाहा कह चुके हैं कि वो अपना हिस्सा लिये बिना नहीं जाएंगे.

इसे भी पढ़ेंः 'किसी के नहीं रहने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला', उपेंद्र कुशवाहा पर JDU सांसद का बड़ा बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details