हरिद्वार/बक्सर:केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे बुधवार को हरिद्वार दौरे पर रहे. जहां उन्होंने प्रखर महाराज की ओर से संचालित होने जा रहे अस्पताल का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुंभ में कोविड की रोकथाम के लिए केंद्र और राज्य सरकार की टीम मिलकर कार्य कर रही है. वहीं, उन्होंने कोविड गाइडलाइन का पालन करने को भी कहा.
राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने हरिद्वार में प्रखर महाराज की ट्रस्ट की ओर से कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए अस्पताल का उद्घाटन किया. इस अस्पताल में ट्रस्ट की ओर से फ्री में इलाज किया जाएगा. अस्पताल के उद्घाटन मौके पर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के स्पष्ट आदेश हैं कि कोरोना की दवाई के साथ ढिलाई नहीं, कोरोना की दवाई भी कढ़ाई भी. श्रद्धालु कुंभे में आत्म अनुशासन के साथ कोरोना से परहेज करें, लापरवाही न बरतें.