बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अश्विनी चौबे ने आयुष्मान भारत योजना से संबंधित वेबिनार को किया संबोधित - Corona virus

आयुष्मान भारत योजना के तहत लगभग 53 करोड़ गरीब और कमजोर लाभार्थियों के लिए कोरोना वायरस के लिए परीक्षण और उपचार, निजी प्रयोगशालाओं में परीक्षण और निजी अस्पतालों में उपचार नि:शुल्क किया गया है.

Ashwini Choubey
Ashwini Choubey

By

Published : May 21, 2020, 11:24 PM IST

बक्सर:केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने आयुष्मान भारत योजना से संबंधित वेबिनार को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के 2 साल से भी कम समय में 1करोड़ से अधिक लाभार्थियों का कैशलेस इलाज हुआ है. यह योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति है. आयुष्मान भारत योजना 50 करोड़ से अधिक भारतीयों के लिए स्वास्थ्य रक्षा कवच है. यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आयुष्मान भारत योजना करोड़ों लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर रही है.

20 महीने पहले आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत
मंत्री ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आयुष्मान भारत योजना के तहत एक करोड़ से अधिक लाभार्थियों के लाभ उठाने के मौके पर एक वेबिनार आयोजित किया था. केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया प्रभारी नितिन मुकेश ने बताया अश्विनी चौबेे को याद है कि बिरसा मुंडा की भूमि झारखंड से 20 महीने पहले प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी. ये दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है. सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए ये योजना भारत के नए दृष्टिकोण को दिखाती है. यह स्वस्थ भारत की दिशा में एक विशाल कदम है. इसका उद्देश्य सभी नागरिकों के लिए सस्ती, सुलभ स्वास्थ्य सेवा को एक वास्तविकता बनाना है. यह सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

अश्विनी चौबे ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पर की चर्चा
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि भारत सहित पूरी दुनिया पर इस समय कोरोना महामारी का प्रकोप है. दुनिया भर में इस महामारी ने न केवल लोगों के स्वास्थ्य बल्कि उनके परिवार की शारीरिक, मानसिक, आर्थिक स्थिति को प्रभावित किया है. आयुष्मान भारत योजना के तहत लगभग 53 करोड़ गरीब और कमजोर लाभार्थियों के कोरोना वायरस के निजी प्रयोगशालाओं में परीक्षण और निजी अस्पतालों में उपचार नि:शुल्क किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details