बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Ashwini Choubey: 'मुख्यमंत्री नीतीश को लगा शिक्षकों का श्राप..' पैर फिसलने पर अश्विनी चौबे का तंज - नीतीश कुमार का पैर फिसला

पटना में एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार का पैर फिसल गया और वे गिर पड़े. इस पर अश्विनी चौबे ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश को शिक्षकों का श्राप लगा है. साथ ही उन्होंने कहा का सही समय पर छुट्टी रद्द करने का फैसला वापस ले लिया है.

नीतीश कुमार को लगा शिक्षकों का श्राप
नीतीश कुमार को लगा शिक्षकों का श्राप

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 5, 2023, 5:24 PM IST

केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे

बक्सर: शिक्षक दिवस के मौके पर पटना यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे. इस दौरान नीतीश कुमार का पैर फिसला और वे गिर पड़े. इस पर राजनीति शुरू हो गई है. केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों का मुख्यमंत्री को श्राप लगा है. अच्छा हुआ समय रहते फैसला वापसले लिया नहीं तो पता नहीं क्या-क्या होता.

पढ़ें- Nitish Kumar : बाल-बाल बचे CM नीतीश.. पटना यूनिवर्सिटी में शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में पैर फिसला, सुरक्षाकर्मियों ने संभाला

नीतीश कुमार को लगा शिक्षकों का श्राप: अश्विनी चौबे ने तो यहां तक कह दिया कि अगर समय पर सरकार अपने फैसले को वापस नहीं लेती नीतीश कुमार के साथ अनहोनी हो सकती थी. शिक्षक सम्मान समारोह में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने 5 दर्जन से अधिक शिक्षकों को किया सम्मानित किया. साथ ही उन्होंने शिक्षकों के साथ ही बच्चों को भी शिक्षक दिवस की बधायी देते हुए आज के दिन की महत्ता समझायी.

नीतीश के गिरने पर तंज: शिक्षक दिवस के मौके पर शहर के एमपी हाई स्कूल में सांसद शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पहुंचे स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने 5 दर्जन से अधिक शिक्षकों को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि, नीतीश कुमार जिस तरह से शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं.

"उनको शिक्षकों का श्राप लग गया है. अच्छा हुआ कि शिक्षा विभाग ने स्कूल की छुट्टी रद्द करने का फैसला वापस ले लिया नहीं तो आज केवल मंच पर गिरे हैं. आगे पता नहीं क्या क्या उनके साथ होता."- अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री

छुट्टियां रद्द करने का फैसला वापस: बता दें कि सरकारी स्कूलों में त्योहारों में छुट्टियों की कटौती को लेकर जारी अधिसूचना को वापस ले लिया गया है. अब फिर से सरकारी विद्यालयों में अवकाश पूर्ववत रहेंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग ने पत्र जारी किया है. इस फैसले का शिक्षक विरोध कर रहे थे. फैसला वापस लेने के बाद बीजेपी सरकार पर तंज कस रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details