बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने नाबालिगों से चलवाई बोट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - विजय कुमार सिन्हा

केंद्रीय स्वास्थ्य कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है. बक्सर जिले के चौसा के बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा लेने पहुंचे मंत्री एक नाबालिग से नाव चलवा रहे हैं. बालश्रम कानून की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

अश्विनी चौबे ने नाबालिगों से चलवाया बोट

By

Published : Sep 25, 2019, 8:57 AM IST

Updated : Sep 25, 2019, 10:17 AM IST

बक्सर:केंद्रीय स्वास्थ्य कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत बनारपुर पंचायत में बाढ़ प्रभावित इलाके का जायाजा लेने पहुंचे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल जिस नाव पर सवार होकर वो होकर कर्मनाशा नदी के पानी से प्रभावित इलाकों की जायजा ले रहे थे, वो नाव एक 9 साल का बच्चा चला रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद मंत्रीजी की खूब किरकिरी हो रही है.

वायरल वीडियो

मीडिया के बातचीत करने के दौरान मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि बाढ़ की स्थिति का लगाातर हमलोग जायाजा ले रहे हैं. इस संबंध में जिलाधिकारी के साथ बैठक कर बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास को लेकर बातचीत की जाएगी. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को लेकर जब उनसे पूछा गया, तो उन्होंने चुप्पी साध ली.

विजय कुमार सिन्हा, श्रम संसाधन मंत्री

बालश्रम कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई?
वहीं, एक सप्ताह पहले अपने एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा से मीडिया ने बालश्रम को लेकर सवाल पूछा था तो उन्होंने बताया कि जो भी बालश्रम कानून का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. इसके लिये एक व्हाट्सअप नंबर भी जारी किया गया है. ऐसे में सवाल है कि क्या राज्य सरकार के श्रम मंत्री विजय सिन्हा अपनी ही पार्टी के नेता सह भारत सरकार के मंत्री पर करवाई करेंगे. गौरतलब है कि जब देश में कानून बनाने वाले ही जब कानून के साथ खिलवाड़ करेंगे, तो फिर आम लोगों के जेहन में कानून का डर कैसे कायम रहेगा.

नोट- ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Sep 25, 2019, 10:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details