बक्सर:केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने उस वक्त अपना आपा खो दिया जब सदर अस्पताल में बंद पड़े अल्ट्रासाउंड मशीन को चालू कराने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता उनकी गाड़ी के पास पहुंचे. मंत्री जी ने उन्हें धक्का देकर वहां से भगा दिया.
बता दें कि पिछले 18 महीनों से सदर अस्पताल का अल्ट्रासाउंड और एक्सरे मशीन बंद पड़ा है. इससे आये दिन मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. तीन महीने पहले मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने लोगों को अश्वासन दिया था कि अगले एक महीने के अंदर मशीन को चालू करा दिया जाएगा. लेकिन तीन महिने बीत जाने के बाद भी उसे शुरू नहीं किया जा सका.
मंत्री अश्विनी चौबे ने पोस्टर फाड़ा सामाजिक कार्यकर्ताओं पर भड़के मंत्री अश्विनी कुमार चौबे
इसी समस्या को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता रामजी सिंह दिव्यांगों के साथ जिला अतिथि गृह में मंत्री जी की गाड़ी के पास खड़े होकर पोस्टर के माध्यम से उन्हें उनका किया हुआ वादा याद दिला रहे थे. वो पूछ रहे थे कि तीन महिने बीत जाने के बाद भी अल्ट्रासाउंड और एक्सरे मशीन चालू क्यों नहीं कराया गया. इसी सवाल पर मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भड़क गये और उन्हें धक्का दे दिया. साथ ही उनके पोस्टर को भी फाड़ दिये.
सामाजिक कार्यकर्ता के सवालों पर भड़के केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे 'मंत्री जी का ये रवैया काफी शर्मनाक '
दिव्यांगों को धक्का देने के बाद मंत्री जी से मिलने गये सभी लोग आग- बबूला हो गये. स्थानीय सांसद के इस दुर्यव्यवहार से उन्हें काफी ठेस पहुंची. मौके पर मौजूद दिव्यांग धीरज ठाकुर ने कहा कि मंत्री जी का ये रवैया काफी शर्मनाक है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में दिव्यांग समाज उन्हें धूल चटाने का काम करेगी.
सामाजिक कार्यकर्ता के सवालों पर भड़के केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे कुछ दिनों पहले दारोगा की वर्दी उतरवाने की दी थी धमकी
गौरतलब है कि ऐसा कई बार हुआ है जब केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने अपना आपा खोया है. इससे पहले भी मंत्री जी ने खुलेयाम दारोगा की वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली थी. अपने भड़के हुए अंदाज के कारण वो हमेशा सुर्खियों में रहे हैं.