बक्सर:सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत के दली यादव के डेरा गांव में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई. इस आग की चपेट में आईं दो महिलाएं बुरी तरह झुलस हो गई हैं. दोनों को बक्सर सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.
खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग में बुरी तरह झुलसी 2 महिलाएं, PMCH रेफर
गैस सिलेंडर में लगी आग की चपेट में दो महिलाएं आ गईं. ये हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों खाना बना रहीं थीं. वहीं, डॉक्टरों की मानें, तो दोनों का शरीर 65 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गया है.
डेरा गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब गैस सिलेंडर में खाना बनाने के दौरान आग लग गई. इस अगलगी में दो महिलाएं रेणु देवी और पुतुल देवी बुरी तरह झुलस गयी. जानकारी अनुसार, रेणु को बचाने गई पुतुल देवी की साड़ी में भी आग लग गयी. दोनों के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया.
लीक हुआ गैस सिलेंडर- परिजन
इस घटना की जनकारी देते हुए परिजन राजेंद्र यादव ने बताया कि गैस लीक होने के बाद सिलेंडर में आग लग गयी. इसकी चपेट में दोनों महिलाएं आ गईं. वहीं, सदर अस्पताल में इलाज कर रहे डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि दोनों महिला 65 प्रतिशत से अधिक जल गई हैं. जिनकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है.