बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में दो अलग-अलग जगहों पर दो शख्स की हत्या - बक्सर में दो लोगों की हत्या

बक्सर में दो अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

buxar
दो शख्स की पीट-पीटकर हत्या

By

Published : Mar 11, 2020, 2:47 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 3:10 PM IST

बक्सर:बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देते हैं. इसी क्रम में अपराधियों ने बक्सर जिले में होली के दिन दो अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की पीट-पीटकर और गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

लाठी-डंडों से पीट-पीटकर की हत्या
बता दें कि राजपुर थाने के सिकरौल गांव में खेत घूमने गए एक अधेड़ की हत्या कर दी गई. वहीं, मुरार थाना के बसंतपुर में ताबड़तोड़ हुई फायरिंग में एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. साथ ही 4 अन्य लोगों को भी अपराधियों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौगाई में भर्ती कराया गया. जहां के डॉक्टरों ने और बेहतर इलाज के लिए घायलों को रेफर कर दिया. हालांकि पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

Last Updated : Mar 11, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details