बक्सर:बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देते हैं. इसी क्रम में अपराधियों ने बक्सर जिले में होली के दिन दो अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की पीट-पीटकर और गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
बक्सर में दो अलग-अलग जगहों पर दो शख्स की हत्या - बक्सर में दो लोगों की हत्या
बक्सर में दो अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
लाठी-डंडों से पीट-पीटकर की हत्या
बता दें कि राजपुर थाने के सिकरौल गांव में खेत घूमने गए एक अधेड़ की हत्या कर दी गई. वहीं, मुरार थाना के बसंतपुर में ताबड़तोड़ हुई फायरिंग में एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. साथ ही 4 अन्य लोगों को भी अपराधियों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौगाई में भर्ती कराया गया. जहां के डॉक्टरों ने और बेहतर इलाज के लिए घायलों को रेफर कर दिया. हालांकि पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.