बक्सर: जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या रुकने का नाम नहीं ले रही है. डुमरांव अनुमंडल के नया भोजपुर में शनिवार को फिर 2 कोरोना वायरस संक्रमण का मामला सामने आया है. इस बार 35 वर्षीय शख्स में संक्रमण पाया गया है. इसके पहले दिन में 13 वर्षीय बच्ची में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया था.
बक्सर में मिले 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 53 - corona case in bihar
बक्सर में शनिवार को 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह से बक्सर रेड जोन में शामिल हो गया है.
रेड जोन में शामिल हुआ बक्सर
अब तक जिले में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या 53 पहुंच चुकी है. जिसमें 5 लोग स्वास्थ हो चुके हैं. यह सभी मामले कोरोना के हॉटस्पॉट बन चुके नया भोजपुर से मिले हैं. मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद बक्सर जिला भी रेड जोन में शामिल हो गया है.
घरों में रहने की अपील
डीएम अमन समीर के निर्देशानुसार हॉटस्पॉट नया भोजपुर में सभी प्रकार की गतिविधियां बंद कर दी गई है. वहीं, दूसरी तरफ पूरे जिले में साफ-सफाई युद्ध स्तर पर जारी है. सेनेटाइजेशन का काम भी तेजी से किया जा रहा है. प्रशासन ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा घरों में रहने की अपील की है. साथ ही यह भी कहा है कि अगर सड़क पर निकलना आवश्यक हो तो मास्क लगाकर ही निकलें नहीं तो कार्रवाई की जाएगी.