बक्सरः बक्सर पुलिस ने किसी बड़ी वारदात को होने से रोक लिया. बक्सर की सुरक्षा में तैनात जवानों ने कोर्ट परिसर से हथियार सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया. जबकि एक फरार हो गया. पुलिस अधीक्षक ने थाना पहुंचकर गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की.
बक्सर सिविल कोर्ट परिसर में जिंदा कारतूस और पिस्टल के साथ दबोचे गए 2 बदमाश - जिंदा कारतूस
कोर्ट परिसर में संदिग्ध हालत में पाए जाने पर पुलिस ने बाइक सवार युवकों को पकड़ने की कोशिश की. दो युवक पकड़ में आ गए. जबकि तीसरा फरार हो गया. युवकों की तलाशी में पिस्टल और कुछ जिंदा कारतूस बरामद हुए.
पिस्टल के साथ दबोचे गए 2 बदमाश
हर दिन की तरह आज भी बक्सर पुलिस के जवान कोर्ट की सुरक्षा में लगे थे. अचानक एक बाइक पर सवार तीन युवक आए और पुलिस को देखकर घबरा गए और वहां से भागने लगे. तभी पुलिस ने उन्हें देखा और दौड़ कर पकड़ लिया. लेकिन पुलिस के हाथों दो ही युवक लगे एक भागने में सफल हो गया. पुलिस ने जब उन दोनों युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से पिस्टल और कुछ जिंदा कारतूस बरामद हुआ. मामले की गंभीरता को देखते हुए बक्सर पुलिस अधीक्षक ने खुद थाना पहुंचकर गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की और तीसरे फरार युवक के बारे में भी जानकारी जुटाई.
यहां अपराधियों का मनोबल काफी ऊंचा है. एक सप्ताह पहले ही कोर्ट से अपना काम निपटा कर वापस घर जा रहे एक वकील को अपराधियों ने दौड़ा कर गोली मार दी थी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी. पुलिस अपराधियों की धर पकड़ में जुटी है. इस बीच कोर्ट परिसर में हथियार के साथ युवकों का पकड़ा जाना काफी गंभीर मामला है.