बक्सरः जिले में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां अपराधियों ने दिनदहाड़े दो लोगों को गोली मार दी. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
बक्सर में दिनदहाड़े दो लोगों पर फायरिंग, एक की मौत - सड़क
मुफ्फसिल थानांतर्गत दानी कुटिया के पास बाईक पर सवार तीन अपराधियों ने सड़क पर जा रहे दो लोगों को गोली मार दी. घटना में घायल को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
हादसे में मृतक
मुफ्फसिल थानांतर्गत दानी कुटिया के पास बाईक पर सवार तीन अपराधियों ने सड़क पर जा रहे दो लोगों को गोली मार दी. घटना में घायल को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. डाक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे बनारस रेफर कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है. संदिग्ध जगहों पर छापेमारी भी की जा रही है. वहीं पुलिस को शक है कि इस हत्या के पिछे का कारण जमीनी विवाद हो सकता है.