बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: थाने के नजदीक रिटायर्ड शिक्षक से 2 लाख की लूट - लूट की वारदात

पुलिस में लूट की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. अपराधी जल्द ही कानून की गिरफ्त में होंगे.

एफआईआर दर्ज करवाते पीड़ित

By

Published : Jul 17, 2019, 9:28 PM IST

बक्सर: जिले में अपराधियों का हौसला दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है, बदमाश पूरी तरह बेखौफ हो गए हैं. एक तरफ जहां बिहार पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे सभी जिलों के थाने में घूम-घूमकर अपराध पर अंकुश लगाने की कोशिश रहे हैं, वहीं, दूसरी तरफ अपराधी पुलिस को चुनौती देते हुए ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

एफआईआर दर्ज करवाते पीड़ित

थाने के पास दो लाख की लूट

ताजा मामला बक्सर के नगर थाना क्षेत्र का है. जहां थाने से महज ढाई-तीन सौ मीटर की दूरी पर ही एक रिटायर्ड शिक्षक से बाइक सवार अपराधियों ने दो लाख रुपये लूट लिए. बताया जाता है कि शिक्षक बैंक ऑफ बड़ौदा से दो लाख रुपये निकालकर ऑटो में बैठकर जा रहे थे, तभी पीछे से आये दो बाइक सवार बदमाश उनका पैसों सें भरा थैला छीनकर फरार हो गए. लूट की ये वारदात नगर थाना के नजदीक हुई है.

जानकारी देते पीड़ित शिक्षक

पुलिस मामले की जांच में जुटी

पीड़ित शिक्षक सिमरी थाना क्षेत्र के दूधिपट्टी के रहने वाले विजय बहादुर राम बताए जाते हैं. घटना के बाद उन्होंने पुलिस में लूट की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. अपराधी जल्द ही कानून की गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details