बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में वीर कुंवर सिंह सेतु से 20 शराबी गिरफ्तार, 6 बोतल शराब बरामद - ETV Bharat NEWS

बक्सर के नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. वीर कुंवर सिंह सेतु (Veer Kunwar Singh Setu) से 20 शराबियों को 6 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. यूपी से शराब पीकर लौट रहे थे सभी. पढ़िए पूरी खबर...

वीर कुंवर सिंह सेतु से 20 शराबी गिरफ्तार
वीर कुंवर सिंह सेतु से 20 शराबी गिरफ्तार

By

Published : Apr 24, 2022, 1:50 PM IST

बक्सर: बिहार में शराबबंदी कानून लागू(Liquor Ban In Bihar) है. इस कानून को सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस और प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. इस कड़ी में बक्सर के वीर कुंवर सिंह सेतु पर एसपी के निर्देश पर नगर थाना पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान चलाया गया था. जिसमें यूपी से शराब पीकर लौट रहे 20 लोगों को गिरफ्तार किया (Twenty Drunkards Arrested From Buxar) गया है. वहीं, इन शराबियों के पास से 6 बोतल विदेशी शराब को भी जब्त किया गया है. नवंबर 2021 के बाद पुलिस को ये दूसरी बड़ी सफलता मिली है.

ये भी पढ़ें:गोपालगंज में तीन शराबी गिरफ्तार, सदर अस्पताल के शौचालय में कर रहे थे शराब पार्टी

वीर कुंवर सिंह सेतु पर चेकिंग अभियान:बता दें कि शनिवारदेर रात एसपी नीरज कुमार के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया गया. नगर थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार के नेतृत्व में वीर कुंवर सिंह सेतु पर जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश से झूमते हुए बक्सर की सीमा में प्रवेश कर रहे 20 शराबियों को गिरफ्तार किया गया. शराबियों के पास से 6 बोतल शराब भी जब्त की गई. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया. पुलिस की कार्रवाई की जानकारी मिलने पर यूपी में शराब की सेवन करने वाले लोग वहीं ठहर गए. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शराबियों को गिरफ्तारी के बाद. कई सफेदपोश शराबियों को छुड़ाने के लिए पूरी रात फोन करते रहे. फिलहाल पुलिस ने सभी का मेडिकल जांच कराकर जेल भेजने की तैयारी में लगी हुई है.

वीर कुंवर सिंह सेतु से 20 शराबी गिरफ्तार:वहीं,नगर थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर यूपी के बॉर्डर इलाके में वीर कुंवर सिंह सेतु पर देर रात जांच अभियान चलाया गया. जिसमें एक साथ 20 शराबियो को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद इनका मेडिकल जांच कराया गया. जिसमें सभी के शराब पीने की पुष्टि की गई. उन्होंने कहा कि कागजी कार्रवाई पूरी होते ही सभी को जेल भेज दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:नेपाल से शराब पीकर कर लौट रहे सात शराबियों को पुलिस ने धर दबोचा, भेजा जेल

नवंबर 2021 में 65 शराबी हुए थे गिरफ्तार:बता दें कि बक्सर जिले में गंगा नदी शराब माफियाओं के लिए वरदान साबित हो रही है. 11 नवंबर 2021 को नगर थाना पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह सेतु से 65 शराबियों को एक साथ गिरफ्तार किया गया था. जिले में 5 साल में पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई की गई थी. जिसके बाद एक बार फिर से शनिवार रात पुलिस ने 20 शराबियों को गिरफ्तार किया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP






ABOUT THE AUTHOR

...view details