बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के सिंडिकेट नहर के पास बाजार जा रही महिला को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई. वहीं, घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों का मदद से महिला को अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज जारी है.
विपरीत दिशा से आ रही थी ट्रक
जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र के सरिमपुर निवासी नगमा खातून बाजार जा रही थी. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई. उन्हें गंभीर हालात में अस्पताल लाया गया. जहां उनकी हालात नाजुक बनी हुई है.