बक्सरः बिहार के बक्सर जिले के कोरानसराय थाना क्षेत्र में डुमरांव-विक्रमगंज राष्ट्रीय राजमार्ग- संख्या 120 पर तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो में सीधा टक्कर हो गयी. कोपवां बस स्टैंड के समीप हुए हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये. ऑटो कोरानसराय की तरफ से डुमरांव की ओर जा रही थी. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.
इसे भी पढ़ेंः बाइक पर स्टंट करते हुए Reel बना रहा था युवक, बचाने के दौरान डिवाइडर से जा टकराया पिकअप
ट्रक चालक की पुलिस कर रही तलाशः मृत युवक की पहचान कोरानसराय निवासी रामकृष्ण शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र भरत शर्मा के रूप में हुई है. घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ट्रक चालक को पकड़ने की कोशिश हो रही है. गश्ती पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी है.
मची चीख पुकारः डुमरांव-विक्रमगंज राष्ट्रीय राजमार्ग- संख्या 120 पर ट्रक और ऑटो की टक्कर के बाद चीख पुकार मच गयी. ऑटो पर बैठे लोग कराह रहे थे. आसपास से जुटे लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टर ने भरत को मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना पर मृत युवक के परिजन अस्पताल पहुंचे.
प्रशासन नहीं कर रही कार्यवाहीः गौरतलब है कि जिले के अलग अलग इलाके में आये दिन सड़क दुर्घटना में असमय ही लोगों की जान चली जा रही है, उसके बाद भी जिला प्रशासन के द्वारा गति नियंत्रण को लेकर अब तक कोई ठोस पहल नही की जा रही है. पिछले एक सप्ताह में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं.