बक्सरः जिले में बिजली के खंभे में आ रहे करंट की वजह से एक दर्दनाक हादसा हो गया. करंट की चपेट में आने से तीन गायों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना बिजली विभाग और नगर परिषद को दी. मामला नगर थाना क्षेत्र के मुनीम चौक के पास का है.
बक्सरः करंट की चपेट में आने से 3 गायों की मौत - मुनीम चौक
बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण बिजली के खंभों में करंट प्रवाहित हो रहा था. जिसके संपर्क में आने से तीनों गायों की मौत हो गई.
बिजली विभाग की लापरवाही
बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण बिजली के खंभों में करंट प्रवाहित हो रहा था. जिसके संपर्क में आने से तीनों गायों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है.
लोगों में आक्रोश
घटना के बाद सूचना पर पहुंचे नगर परिषद ने गायों के शव को वहां से हटवाया. लोगों ने बताया कि मुनीम चौक बहुत ही भीड़ भाड़ वाला इलाका है. यहां पहले भी इस तरह की घटना घट चुकी है. इसके बावजूद प्रशासन लापरवाही वाला रवैया अपना रहा है. घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है.