बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar News: मां से लड़ाई पर शिक्षक ने खुद के सिर में मारी गोली, स्थिति गंभीर - Bihar News

बिहार के बक्सर में शिक्षक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. शिक्षक के सिर में गोली लगने से स्थिति गंभीर हो गई है. बताया जा रहा है कि घरेलु विवाद में शिक्षक ने ऐसा कदम उठाया है. मां से लड़ाई होने पर उसने अपने सिर में गोली मार ली. शिक्षक का इलाज हायर सेंटर में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 2, 2023, 7:42 PM IST

बक्सरःबिहार के बक्सर में शिक्षक ने खुद को गोली मारी है, जिससे उसकी हालत खराब है. घटना के बार परिजनों ने आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. जहां इलाज चल रहा है. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़का उनवास गांव की है, जहां शिक्षकों ने घरेलू विवाद से तंग आकर खुद के सिर में पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है.

यह भी पढ़ेंःLoot In Motihari: फाइनेंसकर्मी से लूटपाट, भागने के दौरान पैर में मार दी गोली

घरेलु कलह में उठाया कदमः घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है. गोली लगते ही शिक्षक को आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से शिक्षक की गम्भीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने हायर सेंटर में रेटर कर दिया. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायल शिक्षक वैभव कुमार इटाढ़ी प्रखंड के पीठनी हाईस्कूल में शिक्षक हैं. लंबे समय से घर में चल रहे अंतर्कलह से परेशान होकर मंगलवार को उसने खुद को गोली मार ली. बताया जा रहा है कि आज किसी बात को लेकर मां से विवाद हो गया, जिसके बाद उसने खुद के सिर में गोली मार ली.


छानबीन में जुटी पुलिसः घटना की पुष्टि करते हुए मुफस्सिल थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति के द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उसके पास पिस्टल कहां से आया. लाइसेंसी है या गैर लाइसेंसी है, इस तमाम बिंदुओं पर जांच चल रही है. गौरतलब है कि शिक्षक के द्वारा उठाए गए इस आत्मघाती कदम से पूरे गांव के लोग हैरान है. समाज के एक बुद्धिजीवी व्यक्ति छोटी-छोटी बातों को लेकर इतना आत्मघाती कदम कैसे उठा सकता है.

"एक व्यक्ति के द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उसके पास पिस्टल कहां से आया. लाइसेंसी है या गैर लाइसेंसी है, इस तमाम बिंदुओं पर जांच चल रही है. शिक्षक का इलाज हाय सेंटर में चल रहा है."-राहुल कुमार, थाना प्रभारी, मुफस्सिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details