बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार बंद का दिखा असर, समर्थकों ने बच्चों के स्कूल जाने पर लगाई रोक - स्कूली बच्चे

पार्टी प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा की पिटाई के विरोध में बिहार बंद का शहर में व्यापक असर देखने को मिला. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने स्कूली बच्चों को भी स्कूल जाने से रोक दिया.

बिहार बंद

By

Published : Feb 4, 2019, 10:49 AM IST

बक्सरः रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पर पटना में पुलिस की ओर से किये गए लाठीचार्ज के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. पुलिसिया पिटाई के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने ज्योति चौक जाम कर दिया. हंगामे के दौरान प्रदर्शनकारियों ने स्कूल जाने वाले बच्चों को भी रोक दिया.

बिहार बन्द को लेकर रालोसपा कार्यकर्ताओ ने कहा को नीतीश कुमार के तनाशाही रवैया अब बर्दास्त नहीं की जाएगी. पुलिस ने हमारे नेता को बुरी तरह से पीटा है, जिसके विरोध में प्रदर्शन कर हम लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तेफे की मांग कर रहे है. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने स्कूली बच्चों को स्कूल जाने से रोक दिया.

बिहार बंद को लेकर कार्यकर्ताओं ने रात दो बजे बक्सर स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस समेत कई गाड़ियों को घंटों खड़ा करा कर रखा था. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने उपद्रवियों को स्टेशन से खदेड़ा. जिसके चलते अभिभावक व ऑफिस के लिए जा रहे लोग जाम से संघर्ष करते नजर आए.

जाम में फंसे बच्चे

बता दें कि आरएलएसपी द्वारा शनिवार को शिक्षा व्यवस्था में सुधार के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला था. राजधानी पटना में किए गए इस मार्च के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई थी जब पुलिस और आरएसएसपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. वहीं, पुलिस को कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details