बक्सरः रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पर पटना में पुलिस की ओर से किये गए लाठीचार्ज के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. पुलिसिया पिटाई के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने ज्योति चौक जाम कर दिया. हंगामे के दौरान प्रदर्शनकारियों ने स्कूल जाने वाले बच्चों को भी रोक दिया.
बिहार बन्द को लेकर रालोसपा कार्यकर्ताओ ने कहा को नीतीश कुमार के तनाशाही रवैया अब बर्दास्त नहीं की जाएगी. पुलिस ने हमारे नेता को बुरी तरह से पीटा है, जिसके विरोध में प्रदर्शन कर हम लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तेफे की मांग कर रहे है. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने स्कूली बच्चों को स्कूल जाने से रोक दिया.