बक्सर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) शराबबंदी कानून को लेकर अपनी पीठ थपथपाने से नहीं चुकतें है लेकिन मुख्यमंत्री के इस ड्रीम फैसले का माखौल बिहार के वर्दी वाले पुलिस अधिकारी और सिपाही उड़ा रहे हैं. ताजा मामला बक्सर का है. जहां के ओपन जेल के सब जेलर राम विनोद सिंह (Sub Jailor Ram Vinod Singh) को शराब के नशे में वीर कुंवर सिंह सेतु से गिरफ्तार किया गया है. विभागीय सूत्रों की मानें तो उनके साथ जेल के एक सिपाही को भी गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज: उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, पांच लाख रुपये के अवैध शराब का किया विनष्टीकरण
शराब के नशे में जेलर गिरफ्तार:जिनके कंधों पर सरकार ने शराबबंदी कानून को सफल बनाने की जिम्मेवारी सौंपी है. उन्हीं में से कुछ अधिकारी शराबबंदी कानून को विफल बना रहे हैं. बताया जा रहा है कि नशे में गिरफ्तार ओपन जेल के सब जेलर राम विनोद सिंह उत्तरप्रदेश से शराब का सेवन कर एक सिपाही के साथ जिले में वापस लौट रहे थे. उसी दौरान बक्सर यूपी बॉर्डर (Buxar UP Border) के वीर कुंवर सिंह सेतु से शराब विरोधी टास्क फोर्स (Anti Liquor Task Force) के जवानों ने उन्हें गिरफ्तार कर नगर थाना के हवाले कर दिया.