बक्सर: जैसे-जैसे प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा हैं, राजनीतिक पार्टियों की हलचल बढ़ती जा रही है. इसके चलते लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रिंस राज बक्सर पहुंचे. बक्सर अतिथि गृह में आयोजित प्रेस वार्ता में लोजपा अध्यक्ष ने खुल कर अपनी बातें पार्टी के सामने रखीं. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की मुलाकात पर चुटकी भी ली.
प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. लिहाजा, सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गईं हैं. लोकजनशक्ति पार्टी ने 14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट' रैली और जनसभा का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में पार्टी अपनी शक्ति का एहसास विपक्षी दलों सहित एनडीए के सहयोगी दलों को भी करा देना चाहती है कि लोजपा अब बदल गई है.