बक्सर:जदयू और बीजेपी के बीच चल रही अनबन पर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बीजेपी को आगाह करते हुए कहा कि बीजेपी को अपना घर बचाए. जल्द ही एनडीए का विखंडन हो जाएगा. जोड़-तोड़ की गणित अब काम नहीं आएगी.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए में घुटन महसूस कर रहे हैं. जल्द ही वो एनडीए को अलविदा कर देंगे. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी को एनडीए में शामिल होने का ऑफर दिया है. इस पर कांग्रेस एमएलए मुन्ना ने पलटवार करते हुए कहा कि महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है.
मुन्ना तिवारी, कांग्रेस विधायक 'बीजेपी अपना घर बचाए क्योंकि जिस नीतीश कुमार के बदौलत लोकसभा चुनाव में एनडीए ने 39 सीट जीती हैं. वह नीतीश कुमार अब एनडीए में असहज हो गए है. घुटन महसूस कर रहे है.'-मुन्ना तिवारी, कांग्रेस विधायक
मंत्रिमंडल से लेकर इफ्तार पार्टी तक
गौरतलब है कि महागठबंधन के सभी घटक दल चाहे वो राजद हो या कांग्रेस, बीजेपी-जेडीयू के बीच चल रही खींचातानी पर नजर बनाए हुए हैं.
- पूर्ण बहुमत प्राप्त कर केंद्र में सरकार बना चुकी बीजेपी ने मंत्रिमंडल में जेडीयू का एक सांसद शामिल करने का सांकेतिक हामी भरी थी. इसके बाद जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल में शामिल होने से मना कर दिया.
- केंद्र में मंत्रिमंडल बनते ही नीतीश सरकार ने बिहार में भी मंत्रिमंडल का विस्तार किया. इसमें जेडीयू के नेताओं और विधायकों को जगह दी गई. बीजेपी का एक भी नेता मंत्री नहीं बनाया गया.
- मांझी का जेडीयू की इफ्तार पार्टी में आना और नीतीश का उनके इफ्तार में शामिल होना. साथ ही मांझी का वो बयान जिसमें उन्होंने कहा कि हम नीतीश से महागठबंधन में शामिल होने की बात करेंगे.
- वहीं, बीजेपी के कद्दावर नेता केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी को लेकर जो ट्वीट किया उसने पूरे एनडीए में हल्ला बोल दिया.
बिहार में एनडीए के उक्त मुद्दों के आधार पर कांग्रेस नेताओं की माने, तो जल्द ही बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक नया गठबंधन बनने जा रहा है. उसका नेतृत्व नीतीश कुमार ही करेंगे.