बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कालाजार से बचाव के लिए किया जा रहा दवाओं का छिड़काव - health department

कालाजार उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिला के 4 प्रखंडों में छिड़काव कराया जा रहा है. इस साल जिला में अब तक एक भी कालाजार के मरीज नहीं मिले हैं. जागरूकता एवं बचाव के लिए कई अभियान चलाए जा रहें हैं.

BUXAR
कालाजार उन्मूलन के लिए किया जा रहा छिड़काव

By

Published : Nov 9, 2020, 12:29 PM IST

बक्सर:कालाजार(Black fever)उन्मूलन को लेकर बक्सर जिला के 4 प्रखंडों में स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के द्वारा कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं. जिले के चक्की, सिमरी, नवानगर एवं बक्सर प्रखंड को कालाजर से प्रभावित प्रखंड माना जाता है.

टीम गठित कर चलाया जा रहा अभियान
इस साल अब तक जिला में एक भी कालाजार के मरीज नहीं मिले हैं. उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा टीम गठित कर, इस चारों प्रखंडों में दवाओं का छिड़काव करने के साथ ही साथ लोगों को जागरूक करने के लिए कई अभियान चलाया जा रहा है.

कालाजार उन्मूलन के लिए किया जा रहा छिड़काव
क्या कहते हैं अधिकारीजिला के प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर नरेश कुमार ने बताया कि बक्सर जिला के 11 प्रखंड में से चार प्रखंड को कालाजर प्रभावित माना जाता है. जिसको देखते हुए टीम गठित कर प्रत्येक प्रखंड में नियमित रूप से छिड़काव करने के साथ ही साथ लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

नहीं मिले कालाजार के एक भी मरीज
जिला के किसी भी प्रखंड से इस साल कालाजार का मरीज नहीं मिले हैं. उसके बाद भी इतिहास के तौर पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नियमित रूप से कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

गौरतलब है कि दलित बस्तियों में खासकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही साथ- साफ सफाई एवं दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है. पिछले साल जिला के चार प्रखंड से कालाजार के कई मरीज मिले थे. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पूरी तरह से इस साल अलर्ट पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details