बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राम भक्तों के लिए बक्सर में है खास तैयारी, परोसा जाएगा लजीज बिहारी व्यंजन - बक्सर में रामभक्तों का कार्यक्रम

आईआरसीटीसी भारत दर्शन पैकेज के तहत भगवान राम से जुड़े सारे तीर्थ स्थालों के दर्शन कराने वाली रामायण एक्सप्रेस शुक्रवार को बक्सर पहुंची. करीब 400 तीर्थयात्री का ये जत्था दिनभर बक्सर स्थित सारे धार्मिक स्थलों का दर्शन करेगा.

लजीज बिहारी व्यंजन
लजीज बिहारी व्यंजन

By

Published : Mar 13, 2020, 2:08 PM IST

बक्सर: आईआरसीटीसी ने भारत दर्शन पैकेज के तहत भगवान राम से जुड़े तीर्थ स्थानों के दर्शन कराने वाली 'रामायण एक्सप्रेस' चलाई है, जो शुक्रवार को बक्सर पहुंची. जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन पर सवार होकर 400 पर्यटक सुबह 9 बजे बक्सर पहुंचे. दिनभर ये लोग बक्सर स्थित सारे धार्मिक स्थलों का दर्शन करेंगे. इनके ठहरने, खाने-पीने को लेकर प्रशासन की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं.

बक्सर पहुंची रामायण एक्सप्रेस

लजीज व्यंजन का मजा लेंगे पर्यटक

बसाव मठिया के पुजारी उद्धव प्रपन्नाचार्य ने बताया कि बक्सर आए पर्यटकों के लिए बसाव मठिया में शुद्ध शाकाहारी लजीज व्यंजन किया जा रहा है. इस बार भी खास तैयारियां की गई हैं. राम भक्तों को बिहार का मशहूर दही वाड़ा, बचका, कढ़ी-चावल, दही, सब्जी, पापड़ समेत 21 प्रकार के व्यंजन परोसे जाएंगे.

राम भक्तों के लिए बन रहे पकवान

क्या कहते हैं बसाव मठिया के पुजारी?

पर्यटकों के लिए भोजन तैयार कर रहे है बसाव मठिया के पुजारी प्रपन्नाचार्य ने कहा कि दक्षिण भारत के साथ-साथ बिहारी व्यंजन तैयार किया जा रहा है ताकि जब ये पर्यटक वापस जाएं तो बक्सर को याद रखें. साथ ही उन्होंने भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे से बक्सर को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने की भी मांग की.

राम भक्त पहुंचे बक्सर

बक्सर में रामभक्तों का कार्यक्रम

मिली जानकारी के अनुसार बक्सर आने वाले पर्यटक रामरेखा घाट पहुंचकर पहले गंगा स्नान करेंगे. उसके बाद वामन भगवान का मंदिर, नाथ बाबा का मंदिर, नौलखा मंदिर, कवलदह पोखर, किला मैदान, वेदशीर ऋषि के आश्रम, रामेश्वर मंदिर भ्रमण करने के बाद बसाव मठिया में भोजन करने के बाद सभी पर्यटक रघुनाथपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.

देखें खास रिपोर्ट

मंत्री अश्विनी चौबे ने किया स्वागत
बता दें कि रामायण एक्सप्रेस को मदुरै में हरी झंडी दिखाकर अश्विनी चौबे ने ही रवाना किया था. विशेष रूप से दक्षिण भारत के ये तीर्थ यात्री बक्सर पहुंच कर काफी खुश दिख रहे हैं. बताया जाता है कि बक्सर में ही राम ने महर्षि विश्वामित्र से शस्त्र शिक्षा ली थी. यहीं पर भगवान राम ने ताड़का का वध किया था. यही से भगवान राम जनकपुर गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details