बक्सर: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. पिछले 1 सप्ताह के अंदर स्वास्थ्य कर्मी, प्रशासनिक अधिकारी और सुरक्षाकर्मियों के साथ सैकड़ों लोगों के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई है. इसके बाद कोरोना योद्धाओं में इस संक्रमण को लेकर भय और दहशत का माहौल है. वहीं नगर थाना के कई पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने थाने में पंहुचकर लोगों का हाल जाना.
बक्सर: जिले में कई पुलिसकर्मी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, नगर थाना में पहुंचकर SP ने जाना हाल - SP ने जाना हाल
नगर थाना के कई पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने थाने में पंहुचकर लोगों का हाल जाना. सभी को सावधानी के साथ काम करने का निर्देश दिया गया है.
नगर थाना पहुंचे एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि थाने में तैनात कई पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना मिली है. जिसके बाद सभी को सावधानी के साथ काम करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांस्टेबल से लेकर कई पुलिस अधिकारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
पुलिस के सभी जवान पुरी मुस्तैदी से कर रहे ड्यूटी
वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस के सभी जवान पूरी मुस्तैदी के साथ विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने में लगे हुए हैं. जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के साथ ही लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए हमारे एक एक योद्धा पूरी मुस्तैदी के साथ डटे हुए हैं. बता दें कि जिले में अब तक 10 हजार 949 लोगों की कोरोना जांच की गयी है. जिसमें से 835 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वहीं 448 लोगों के ठीक होने के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया है. जबकि 378 लोग अब भी इलाजरत है.