बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: बाइक चोरी की घटनाओं में लापरवाही पर 4 ASI सस्पेंड, थानेदार को शो कॉज

बक्सर में पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह ने नगर थाना के 2 पुरुष और 2 महिला एसआई को निलंबित कर दिया है. जिसके बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है. एक ही थाना के 4 ASI के निलंबित होने की सूचना जैसे ही अन्य पुलिसकर्मियो को मिली वह थाने की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लग गए हैं

Action on police in Buxar
Action on police in Buxar

By

Published : Jan 22, 2021, 1:59 PM IST

बक्सर: मोटर साइकिल चोरी के मामले में कोई करवाईनहीं करने वाले एक ही थाना के 4 ASI को बक्सर पुलिस कप्तानने सस्पेंड कर दिया है और थानेदार को भी शोकॉज दिया गया है. एसपी के इस करवाई से सुस्त पड़े पुलिसकर्मियों की नींद गायब हो गई है. और पेंडिंग पड़े केस के निपटारे में थानाकर्मी जुट गये हैं.

नगर थाना के 2 पुरुष और 2 महिला एसआई निलंबित

4 ASI सस्पेंड
मिली जानकारी के अनुसार बीते 19 जनवरी की रात नगर थाना क्षेत्र के छोटकी सारिमपुर निवासी पत्रकार विश्वंभर मिश्र के घर से उनकी बाइक चोरी हो गई थी. उन्होंने अगले दिन 20 जनवरी को नगर थाने की पुलिस को इसकी लिखित शिकायत की. लेकिन ड्यूटी पर मौजूद अफसरों ने न तो एफआईआर दर्ज की, और ना ही अन्य वरीय अधिकारियों को सूचित किया. इसी तरह रोहतास जिले के कोचस निवासी चंदन पांडे की बाइक, बीते 20 जनवरी को विशाल मेगा मार्ट के पास से चुरा ली गई . चंदन ने इसकी जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी. लेकिन इस बार भी ड्यूटी पर मौजूद अफसरों ने लापरवाही बरती.

यह भी पढ़ें-सावधान! सोशल मीडिया पर मंत्रियों और अफसरों पर की अभद्र टिप्पणी तो होगी कार्रवाई

लिखित शिकायत के बाद कार्रवाई
बाइक चोरी मामले में कोई करवाई नहीं होता देख, पत्रकार विश्वंभर मिश्र और चंदन पांडे ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह को दी. जिसके बाद पुलिस कप्तान ने नगर थाना में पहुंचकर खुद मामले की जांच की. जांच के बाद मामले में लापरवाही बरतने वाले नगर थाने की 2 महिला दारोगा स्वाति कुमारी और जूही कुमारी के साथ ही 2 पुरुष दारोगा रजनीश रंजन एवं धीरेंद्र कुमार सिंह को सस्पेंड करते हुए थानेदार रंजीत कुमार को भी शोकॉज किया गया है.

पुलिसकर्मियों में हड़कंप
नगर थाना के 4 एसआई पर हुए करवाई को लेकर पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह ने कहा कि कार्य मे लापरवाही बरतने वाले 4 एसआई को सस्पेंड किया गया है. साथ ही थानेदार को भी शो कॉज किया गया है. सरकार हमें वेतन काम करने के लिए देती है. जो काम नहीं करेगा उसपर कार्रवाई होगी. इसके बाद पुलिसकर्मी लगातार अपने कामो के निपटारे में लगे हैं. थानों में चहलकदमी बढ़ गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details