बक्सरःबिहार के बक्सर में नया साल का जश्न मातम में बदल (New Year's celebration turns into mourning) गया. इस दर्दनाक घटना से लोगों की आंखे नम है, वहीं घर में कोहराम मच गया है. दरअसल, 31 दिसंबर की रात एक बिहार पुलिस के सिपाही की मौत हो गई. रात में गस्ती से वापस लौटने के दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई थी. उसने बताया कि उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है. इसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे आरा रेफर कर दिया गया. आरा में इलाज के दौरान सिपाही की मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंःपूर्णिया में सड़क हादसा: स्कॉर्पियो और कार की जोरदार टक्कर, एक की मौके पर मौत
1 फरवरी 2022 को कुई थी ज्वाइनिंगः मृतक की पहचान सिपाही राहुल कुमार दास (23) के रूप में हुई है. उसके पिता का नाम केदार दास हैं. मृतक मुंगेर जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कटिहारी गांव का रहना वाला था. 1 फरवरी 2022 को पहली ज्वाइनिंग बक्सर जिले के ब्रम्हपुर थाने में हुई थी. थाने का वाहन को चलाने का काम करता था. 23 दिसम्बर को BPSC की परीक्षा देने के बाद वापस ब्रम्हपुर थाना लौटे थे. 31 दिसम्बर शनिवार की रात गश्ती से लौटने के बाद सांस लेने में तकलीफ होने लगी. जिसके बाद उसे ब्रम्हपुर PHC में भर्ती कराया गया. जहां से आरा रेफर कर दिया गया था.
सांस लेने में दिक्कतःब्रम्हपुर थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी ने बताया कि रात में गश्ती से वापस आने के बाद अचानक सांस लेने में दिक्कत होने लगा. इसकी जानकारी होने पर उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इसकी सूचना परिजनों को भी दी गई. ब्रम्हपुर PHC से सिपाही को आरा हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. जहां पहुंचने के कुछ देर के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. अभी पुलिस की नौकरी करते एक साल भी नहीं हुआ था. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में सलामी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
"31 दिसम्बर की रात गस्ती के दौरान जवान को ठंड लग गई थी. जिसके कारण सांस लेने में तकलीफ होने लगी. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई."-कुमार वैभव, प्रभारी एसडीपीओ.