बक्सर: प्रदेश की राजधानी में हुए जलजमाव को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. बक्सर के सामाजिक कार्यकर्ता रामजी सिंह ने पटना में जलजमाव के प्रति सरकार को लापरवाह बताया है. वहीं उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को राहत सामग्री कुरियर से भेजा और उसका वीडियो वायरल कर विरोध जताया था.
सुमो को राहत सामग्री भेज सुर्खियों में आया बक्सर का यह समाजसेवी, कभी CM फडणवीस ने किया था सम्मानित - CM ने बक्सर के समाजसेवी को किया था सम्मानित
रामजी सिंह हमेशा जन संवेदना से जुड़े मसलों पर आवाज उठाते रहते हैं. इनको दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में Y4D फाउंडेशन के कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 'दिल जोड़े देश जोड़े' के लिए पुरस्कृत किया. इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू मौजूद थे.
'दिल जोड़े देश जोड़े' के लिए किया गया पुरस्कृत
रामजी सिंह बक्सर के रहने वाले हैं. यह छात्र नेता के रूप में जाने जाते हैं. वह हमेशा जन संवेदना से जुड़े मसलों पर आवाज उठाते रहते हैं. इनके कार्यों के लिए दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में Y4D फाउंडेशन के कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इन्हें 'दिल जोड़े देश जोड़े' पुरुस्कार दिया था. इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी मौजूद थे.
समाजसेवी ने राहत सामग्री किया कुरियर
दरअसल, कुछ दिनों पहले जलजमाव के समय सुशील मोदी को उनके घर से रेस्क्यू करने का वीडियो वायरल हुआ था. हाफ पैंट पहने सुशील मोदी को उनके परिवार और सामान के साथ NDRF की टीम ने रेस्क्यू किया था. जिसका वीडियो देखने के बाद युवा समाजसेवी रामजी सिंह ने राहत सामग्री से भरा एक कुरियर भेजा. इसके जरिए वह राज्य सरकार को उनकी लापरवाही मालूम कराना चाहते थे.