बक्सरःबिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी में निर्वाचन आयोग युद्ध स्तर पर जुटा है. नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराए जा रहे हैं. 7 फरवरी 2020 को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार इस बार बक्सर जिला में 18 से 19 वर्ष के 13 हजार 114 नए मतदाता हैं. जो 4 विधानसभा क्षेत्र के विधायकों के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे. वहीं, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस बार चुनाव आयोग ने एक नई पहल की है.
चुनाव आयोग ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नई पहल की है. इस बार दिव्यांग और सीनियर सिटीजन (80 वर्ष से अधिक उम्र) के मतदाता को घर पर ही मतदान करने की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. जो मतदाता मतदान केंद्र पर नहीं जाना चाहते हैं, उन्हें फार्म 12 डी भरकर देना होगा. जिसके बाद निर्वाचन कर्मी उनके घर पर जाकर बैलट पोस्टल से मतदान कराएंगे.
सीनियर सिटीजन ने जताया आभार