बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर बक्सर और शिवहर में धारा 144 लागू

कोरोना वायरस को लेकर बिहार के सभी जिलों में अलर्ट जारी है. वहीं, बक्सर और शिवहर में धारा 144 लागू की गई है. इन जिलों के डीएम ने कोरोना अलर्ट के चलते जिलभर में धारा 144 लागू की.

बक्सर
बक्सर

By

Published : Mar 14, 2020, 4:22 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 4:35 PM IST

बक्सर: कोरोना का कहर जिस तरह से पूरी दुनिया में बढ़ता जा रहा है. उसको देखते हुए भारत में भी बचाव की तैयारी पुख्ता की जा रही है. इसके मद्देनजर, जहां एक तरफ बिहार सरकार ने 31 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज, पार्क और सिनेमा हॉल बंद रखने के निर्देश दिए हैं. वहीं, बक्सर में भी डीएम अमन समीर ने इसे हेल्थ इमरजेंसी बताते हुए जिलेभर में धारा 144 लागू कर दी है.

अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर जिलाधिकारी अमन समीर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे जिले में धारा 144 लगा दी गई है. ऐसे में 31 मार्च तक जिले के सभी सरकारी यानी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थाओं में पठन-पाठन का कार्य स्थगित रहेगा. इस अवधि में हर प्रकार की रैली धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है. जिलाधिकारी ने आगे कहा कि सभी आंतरिक परीक्षाएं स्थगित रहेंगी. उक्त अवधि में संचालित मध्यान्ह भोजन योजना बंद रहेगी.

बक्सर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर की गई तैयारियां
डीएम ने आगे कहा कि आंगनबाड़ी सेविका सहायिका अपने आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित तो रहेंगी. लेकिन बच्चे नहीं आएंगे. बच्चों के पोषाहार के समतुल्य राशि उनके अभिभावकों के खाते में भेजा जाएगा. कोरोना के संक्रमण से बचने की तैयारी को लेकर डीएम अमन सवेरे कहा कि सदर अस्पताल बक्सर में 8 वॉर्ड का बेड तैयार रखा गया है. वहीं, जिले के हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 22 बेड का वॉर्ड तैयार रखने का निर्देश दिया गया है. डरने की जरूरत नहीं है. जागरूकता की जरूरत है. जागरूकता सबसे बड़ा बचाव है.

डीएम अमन समीर, बक्सर

शिवहर में भी 144 लागू
वहीं, शिवहर में भी धारा 144 लागू की गयी है. कोरोना वायरस को लेकर एसडीएम आरिफ हसन ने यह आदेश जारी किया. उन्होंने जिलेभर में धारा 144 लागू की है.

Last Updated : Mar 14, 2020, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details