बक्सर: कोरोना का कहर जिस तरह से पूरी दुनिया में बढ़ता जा रहा है. उसको देखते हुए भारत में भी बचाव की तैयारी पुख्ता की जा रही है. इसके मद्देनजर, जहां एक तरफ बिहार सरकार ने 31 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज, पार्क और सिनेमा हॉल बंद रखने के निर्देश दिए हैं. वहीं, बक्सर में भी डीएम अमन समीर ने इसे हेल्थ इमरजेंसी बताते हुए जिलेभर में धारा 144 लागू कर दी है.
अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर जिलाधिकारी अमन समीर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे जिले में धारा 144 लगा दी गई है. ऐसे में 31 मार्च तक जिले के सभी सरकारी यानी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थाओं में पठन-पाठन का कार्य स्थगित रहेगा. इस अवधि में हर प्रकार की रैली धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है. जिलाधिकारी ने आगे कहा कि सभी आंतरिक परीक्षाएं स्थगित रहेंगी. उक्त अवधि में संचालित मध्यान्ह भोजन योजना बंद रहेगी.