बक्सर:10 फरवरी से दूसरे चरण का वैक्सीनेशन शुरू होगा. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 5 फरवरी तक हर हाल में सभी रजिस्टर्ड स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन के प्रथम चरण का टीका लेने के निर्देश दिये गये हैं. अब तक 56 प्रतिशत ही रजिस्टर्ड स्वास्थ्यकर्मियों ने वैक्सीन लिया है.
2 दिनों में 30 प्रतिशत से अधिक करना होगा लक्ष्य प्राप्त
दूसरे चरण के लिए निबंधन का काम शुरू हो चुका है. इसके लिए सभी विभागों को अपने अपने कर्मचारियों और अधिकारियों का रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है. दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स, सरकारी कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सेना व अर्धसैनिक बलों के जवान और बुजुर्गों को कोरोना का टीका दिया जाएगा. इसके लिए सभी विभागों को कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है. ताकि, उस सूची के माध्यम से उनके लिए टीकाकरण सत्र के संचालन और उसके चयन की प्रक्रिया पूरी की जा सके.