बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: 5 प्रखंडों की 16 पंचायतों को किया गया सील - sealed 16 panchayats of 5 blocks of buxar district

गंगा दियारा के सीमावर्ती इलाकों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ ही ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है. जो भी कानून का उलंघन करेंगे उन पर करवाई हर हाल में की जाएगी.

Uttar Pradesh
Uttar Pradesh

By

Published : Apr 10, 2020, 5:45 PM IST

बक्सरःजिले के सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में लागातर मिल रहे कोरोना वायरस के मरीजों को देखते हुए बक्सर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. बक्सर को सुरक्षित रखने के लिए जिला प्रशासन इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट लेवल पर प्लान तैयार कर उत्तर प्रदेश से सटे बक्सर जिला के 5 प्रखंड के 16 पंचायत को पूरी तरह से सील कर दिया है.

जिला प्रशासन ने 16 पंचायत के लोगों को सख्त निर्देश दिया है कि कोई भी व्यक्ति उत्तर प्रदेश से सीमा में प्रवेश नहीं करें और ना ही उत्तर प्रदेश के लोगों को अपने यहां आने दे. गंगा दियारा के सीमावर्ती इलाकों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ ही ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है. जो भी कानून का उलंघन करेंगे उन पर करवाई हर हाल में की जाएगी.

क्या कहते है, जिला पदाधिकारी
उत्तर प्रदेश के सीमा से लगे बक्सर जिला के 5 प्रखंड के 16 पंचायत के सीमाओं को सील करने की जानकारी देते हुए बक्सर जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर और आसपास के इलाकों में लगतार कोरोना वायरस के मरीज मिल रहे है. जिसको देखते हुए यह कदम उठाया गया है. बक्सर की सीमा से यदि कोई भी व्यक्ति उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर गए तो, उन्हें बक्सर के सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. उन्हें उत्तर प्रदेश में ही रहना होगा.

देखे पूरी रिपोर्ट

तीन किलोमीटर की सीमा तक ही करनी होगी सब्जी की खरीदारी
हम आपको बताते चलें कि बक्सर जिला प्रशासन कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पूरी तरह से अलर्ट है. उत्तर प्रदेश के सीमा से बक्सर में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इसके अलावा शहर के अलग-अलग इलाकों में ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है. ताकि लोग लॉकडाउन का उल्लंघन ना कर सके. किसी भी व्यक्ति को तीन किलोमीटर के सीमा में ही सब्जी की खरीदारी करनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details