बक्सर : बिहार के बक्सर जिले में बढ़ते ठंड के कारण जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने सभी निजी व सरकारी विद्यालयों (प्री स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में वर्ग 08 तक की कक्षाओं को 16 जनवरी 2024 तक बंद कर दिया है. वर्ग 09 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 03:30 बजे तक जारी रहेगी. मिशन दक्ष एवं बोर्ड परीक्षा हेतु संचालित की जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन इस आदेश से मुक्त रहेगा.
शिक्षक रहेंगे उपस्थितः सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मी विद्यालय में पूर्व के भांति प्रातः 09:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक अपने विद्यालय में उपस्थित रहेंगे. तापमान में आई गिरावट एवं शीतलहर से बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी ने ये आदेश जारी किये हैं. मौसम में परिवर्तन नहीं हुआ तो छुट्टी की तिथि को और आगे बढ़ाया जा सकता है.
पछिया हवा से बढ़ी ठंड: पश्चिमी हिमालय क्षेत्र से आने वाली सर्द हवाओं ने पूरे राज्य में कनकनी बढ़ा दी है. सूबे के लगभग सभी जिलों में शीत लहर चल रही है. शनिवार प्रदेश के अधिकांश जिलों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया. शुक्रवार को राज्य में न्यूनतम तापमान गया में 4.9 दर्ज किया गया. राज्य भर में अधिकतम तापमान में पिछले 24 घंटे में दो से चार डिग्री और न्यूनतम तापमान में दो से आठ डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गयी है.