बक्सर: जिले के इटाढ़ी थान क्षेत्र के कुकढा बधार से बरामद अधजली युवती के शव को लेकर राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए नीतीश सरकार गंभीर है और विपक्ष राजनीति कर रहा है.
'विपक्ष का काम है राजनीति करना'
संतोष निराला ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि मुखयमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं. इटाढ़ी में जो घटना घटी है, वह दुखद है. बक्सर पुलिस केस का उद्भेदन करने के लिए दिन रात लगी हुई है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता क्या कहते हैं, उससे कोई लेना देना नहीं है. विपक्ष का काम ही है राजनीति करना.