बक्सर:बिहार के बक्सरमें बंधन बैंक में दिनदहाड़े डकैती (Robbery in Bandhan Bank in Buxar) की एक बड़ी वारदात हुई है. जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत नावानगर में अपराधियों ने बैंक में घुसकर लाखों रुपयों की राशि पर डाका डाला है. दिनदहाड़े हुई इस घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियो में हड़कंप मच गया है. वहीं, इस वारदात से लोगों के बीच दहशत का माहौल है. बैंक कर्मियों की माने तो घटना को अंजाम देकर बदमाश आराम से हथियार लहराते हुए भाग निकले. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें-सिवान में ग्रामीण बैंक से 26 लाख की लूट, प्रत्यक्षदर्शी महिला ने कहा- 'अपराधी बोले चुपचाप बैठो, नहीं तो..'
बंधन बैंक में दिनदहाड़े लूट:जानकारी के अनुसार बुधवार को करीब 3:30 बजे वारदात को अंजाम दिया गया. उस वक्त सामान्य रूप से बैंकिंग कामकाज चल रहा था. इसी वक्त चार की संख्या में अपराधी बैंक में घुसे, जबकि दो बैंक के बाहर खड़े होकर निगरानी करते रहे. शाखा प्रबंधक अमरजीत कुमार ने बताया कि डकैतों ने तीन लाख रुपये नगद, 3 मोबाइल और 2 टैब छिन लिए और आराम से भाग निकले. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी:घटना की पुष्टि करते हुए नवानगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार (Navanagar SHO Sanjay Kumar) ने बताया कि बैंक में डकैती हुई है. अपराधी कितनी राशि की लूट हुई है, यह कहना अभी मुश्किल है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.