बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: CAA के खिलाफ RJD का मार्च, 21 दिसंबर को बंद का आह्वान - देश मे महंगाई

राजद नेता ने कहा कि सरकार एनआरसी के नाम पर देश में फूट डालना चाहती है. भारत में सैकड़ों साल से रह रहे है लोगों के पास भारत में रहने का प्रमाण पत्र कहां से आएगा. देश मे महंगाई, बेरोजगारी समेत कई अन्य गंभीर मुद्दे हैं. लेकिन बीजेपी जनसमस्याओं से लोगों का ध्यान हटाना चाहती है.

बक्सर
राजद का विरोध मार्च

By

Published : Dec 17, 2019, 2:10 PM IST

बक्सर: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में विभिन्न जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं. इस दौरान जिले के किला मैदान में राजद जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ो छात्रों ने CAA के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. छात्रों ने इस बिल को वापस लेने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की.

'देश को बांटना चाहते हैं कुछ लोग'
मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए राजद नेता शेषनाथ यादव ने कहा कि सरकार एनआरसी के नाम पर देश मे फूट डालना चाहती है. भारत में सैकड़ों साल से रह रहे लोगों के पास भारत में रहने का प्रमाण पत्र कहां से आएगा. देश मे महंगाई, बेरोजगारी समेत कई अन्य गंभीर मुद्दे हैं. लेकिन बीजेपी जनसमस्याओं से लोगों का ध्यान हटाना चाहती है. सरकार लोगों को बांटना चाहती है, जो राजद के लोगों को मंजूर नहीं है.

विरोध मार्च निकालते हुए लोग

'अल्पसंख्यकों को परेशान कर रही सरकार'
वहीं, विरोध-प्रदर्शन कर रहे राजद के अल्पसंख्यक नेता नसीम अंसारी ने कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार केवल अल्पसंख्यकों को परेशान करने के लिए तरह-तरह के स्वांग रच रही है. उन्होंने बीजेपी के लोगों से सवाल पूछते हुए कहा कि सरकार देश में एनआरसी लागू करना चाह रही है, तो ऐसे में बंग्लादेश से मुसलमान ही क्यों सभी धर्म के लोगो को देश से बाहर निकाल दे.

CAA के खिलाफ राजद का विरोध मार्च

19 दिसंबर को माले का बंद का आवाहन
गौरतलब है कि एनआरसी कानून के विरोध में प्रदेश में कई संगठन विरोध कर रहे है. इसी दौरान माले ने प्रदेश में 19 दिसंबर और राजद में 21 दिसंबर को बंद का आवाहन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details