बक्सर: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में विभिन्न जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं. इस दौरान जिले के किला मैदान में राजद जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ो छात्रों ने CAA के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. छात्रों ने इस बिल को वापस लेने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की.
'देश को बांटना चाहते हैं कुछ लोग'
मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए राजद नेता शेषनाथ यादव ने कहा कि सरकार एनआरसी के नाम पर देश मे फूट डालना चाहती है. भारत में सैकड़ों साल से रह रहे लोगों के पास भारत में रहने का प्रमाण पत्र कहां से आएगा. देश मे महंगाई, बेरोजगारी समेत कई अन्य गंभीर मुद्दे हैं. लेकिन बीजेपी जनसमस्याओं से लोगों का ध्यान हटाना चाहती है. सरकार लोगों को बांटना चाहती है, जो राजद के लोगों को मंजूर नहीं है.