बक्सरःजिले के आरजेडी विधायक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. हालांकि विधायक को क्रिकट खेलने नहीं आया और बैटिंग करते हुए वह घुलटिया खाकर मैदान में गिर पड़े. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें सहारा देकर उठाया.
दरअसल आरजेडी विधायक शम्भू यादव को क्रिकेट से इतना लगाव है कि वह भूल गए कि प्रदेश में लॉकडाउन है और कोरोना महामारी का दौर है. विधायक ने लॉकडाउन की धज्जियां उड़ते हुए क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया और खुद भी खेला.
क्रिकेट खेलते RJD विधायक शम्भू यादव जमकर उड़ी लॉकडाउन की धज्जियां
पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार सरकार ने 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगा दिया है. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील की जा रही है, लेकिन ऐसा लगता है कि जनप्रतिनिधियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. यही वजह है कि विधायक जमकर तमाम नियम-कानून और निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं.
तार-तार हुई पीएम और सीएम की अपील
इस दौरान मैदान में काफी भीड़ इकट्ठा थी और सोशल डिस्टेंसिंग का नामों निशान नहीं था. सीएम से लेकर पीएम तक कि सोशल डिस्टेंसिंग की अपील तार तार हो रही थी. हालांकि विधायक जी को क्रिकेट खेलना नहीं आता था और वह बैटिंग करते हुए घुलटिया खाकर मैदान में गिर गए. इस मामले राजद की सहयोगी कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के नेताओं ने भी कड़ी नाराजगी जताई है.
ये भी पढ़ेंःये भी पढ़ेंः पप्पू का CM नीतीश पर प्रहार, 'थोड़ी भी शर्म हो तो सत्तर घाट मामले की वर्तमान न्यायाधीश से कराएं जांच'
बता दें कि ब्रम्हपुर विधानसभा क्षेत्र के गंगौली गांव में क्रिकेट का आयोजन किया गया था. जहां बतौर मुख्य अथिति विधायक शम्भू यादव उदघाटन के लिए अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे थे. जबकि इन दिनों बिहार में लॉकडाउन को लेकर खेल आयोजनों पर पूर्ण प्रतिबंध है.
विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
इसे लेकर कांग्रेस नेता हरि शंकर त्रिवेदी, राजपुर विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी विश्व नाथ राम, भारतीय जनता पार्टी के नेता श्याम नारायण पाठक, प्रदेश प्रतिनिधि सुकदेव राय और राघो सिंह ने सार्वजनिक तौर पर लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने के कारण विधायक के खिलाफ जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. इस मामले पर पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि विधायक के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई होगी.